बुलंदशहर। बुगरासी रोड पर अनियंत्रित हुई पिकअप की जोरदार टक्कर से अर्टिगा के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार दो युवतियां घायल हो गई है, दोनों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है।
बुधवार की तडके बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के बुगरासी रोड से होता हुआ सचिन नागर अपनी अर्टिगा कार में सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था।
बुगरासी रोड पर बेकाबू हुई पिकअप ने सचिन की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दो युवतियां घायल हो गई। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सहायता अभियान चलाना शुरु कर दिया।
इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी से निकल गई दोनों युवतियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।