सेना में भर्ती कराने के नाम पर बठिंडा में बहुत बड़ी ठगी

लगभग 45 युवाओं के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Update: 2020-07-12 14:07 GMT

बठिंडा (पंजाब)। सेना में भर्ती का झांसा देकर मौड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लगभग 45 युवाओं के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रेस क्लब में शनिवार को पीड़ित युवाओं के साथ लोक इंसाफ पार्टी के हलका इंचार्ज रविंदर सिंह ने ठगी करने के आरोपी दंपती और उनकी महिला साथी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

देर शाम पीड़ित युवक एसएसपी नानक सिंह को शिकायत देने उनके कार्यालय और घर पर गए लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने एसपी (देहात) गुरविंदर सिंह संघा को यह शिकायत दी। एसपी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गई है। मामले की जांच डीएसपी इन्वेस्टिगेशन को सौंप दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित सुखप्रीत सिंह निवासी मौड़ कलां ने बताया कि वह लगभग दो साल पहले फिरोजपुर में सेना में भर्ती होने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया था। वहां उनकी मुलाकात आरोपी राजपाल सिंह, उसकी पत्नी नेकपाल कौर और सुखपाल कौर के साथ हुई। इसके बाद आरोपी ने उसके समेत करीब 45 युवकों से 1 करोड़ रुपये से भी अधिक वसूल कर धोखाधड़ी की।

सुखप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने उनसे 2 लाख 50 हजार रुपये लिए थे। उसने यह रुपये अपनी मां के गहने व घरेलू सामान बेचकर एकत्र किए थे। एक पीड़ित के पिता पूर्व सूबेदार महेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी कई लड़कों को बिहार के दानापुर के एक प्रशिक्षण केंद्र ले गया। आरोपी वहां कुछ सैनिकों से मिला था। वह श्री पटना साहिब गुरुद्वारा में रुके थे। रविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि मौड़ क्षेत्र के कई गांवों के युवाओं को आरोपियों ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तक दिए। पीड़ितों का कहना है कि जब हम उनसे पैसे मांगते हैं तो वे धमकी देते हैं। 

(हिफी न्यूज) 

Tags:    

Similar News