रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा- पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से दो गोवंश की मौत

Update: 2025-04-01 10:56 GMT

पीलीभीत। जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में ट्रैक पर दौड़ती हुई जा रही पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से दो गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन की चपेट में आकर मौत का निवाला बन दोनों गोवंशीय पशुओं का अंतिम संस्कार कराया है।

मंगलवार को पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए एक बड़े रेल हादसे में मैलानी- पीलीभीत रेलवे लाइन पर हॉर्न बजाते हुए तेजी के साथ दौड़ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर दो गोवंशीय पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए एक अन्य पशु का चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया है।

रेल हादसे में दो गोवंशीय पशुओं की मौत होने की जानकारी मिलते ही सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से ट्रैक पर मरे पड़े दोनों गोवंशीय पशुओं को वहां से उठाकर दफनाने की कार्रवाई की।हादसे की वजह से मौके पर काफी समय तक अफरा तफरी सी बनी रही।

Similar News