
हिसार। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रही क्रूजर गाड़ी घने कोहरे की वजह से नहर में जाकर समा गई। इस हादसे में लापता हुए 11 लोगों को तलाश किया जा रहा है। जबकि एक बच्चे सहित दो लोग बचा लिए गए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा होने से ठीक पहले ड्राइवर गाड़ी से छल्लांग लगाकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया है।
हिसार के रतिया थाना क्षेत्र के गांव महमडा का रहने वाला 13 सदस्यीय एक परिवार किराए की क्रूजर गाड़ी में सवार होकर पंजाब के जलालाबाद में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।शुक्रवार की देर रात जब यह परिवार वापस लौट रहा था तो वातावरण में व्याप्त भारी धुंध की वजह से सरदारी वाला के पास अनियंत्रित हुई क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई।
गाड़ी गिरने से पहले ड्राइवर जरनैल सिंह किसी तरह क्रूजर से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। ड्राइवर ने तुरंत ही मौके पर शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर इकट्ठा हुए लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिना किसी साधन के गाड़ी के साथ गिरे लोगों को निकालने की कोशिश की।
इस दौरान एक बच्चे को बचा लिया गया, जिसकी पहचान अरमान सिंह के रूप में हुई है। इस घटना में नहर से निकाले गए 55 वर्षीय बलबीर सिंह की मौत हो गई।मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लापता हुए 11 लोगों को तलाश कर रही है।