स्टूडेंट की मनमानी- हूटर बजाकर निकाली रैली-यातायात व्यवस्था हुई धड़ाम

Update: 2025-02-01 08:38 GMT

बांदा। शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के स्टूडेंट ने स्कूल प्रबंधन की ओर से फेयरवेल पार्टी की अनुमति नहीं दिए जाने से गुस्सा कर हूटर बजाते हुए गाड़ियों की रैली निकाली। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था धडाम हो गई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए रैली में शामिल हुई गाड़ियों का चालान करते हुए जुर्माना किया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर हूटर बजाती हुई सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सेंट मैरी स्कूल के छात्र स्कूल का झंडा लगाकर गाड़ियों से बाहर लटकते हुए हूटर बजाकर इस वीडियो में रैली निकलती दिखाई दे रहे हैं।यातायात निरीक्षक अनूप दुबे के मुताबिक स्टूडेंट द्वारा रैली निकालने की यह घटना उस समय हुई जब स्कूल के प्रधानाचार्य ने परीक्षाएं चलने का हवाला देते हुए फेयरवेल पार्टी की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

इससे नाराज हुए कुछ छात्रों ने शहर में हूटर बजाते हुए रैली निकाली, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रैली में शामिल दो गाड़ियों का चालान काटा और उनके ऊपर ₹2000 का जुर्माना लगाया।

Similar News