साइड नहीं देने पर रोडवेज बस में तोड़फोड़-चालक से मारपीट- यात्रियों ने कूदकर..

Update: 2025-01-18 05:54 GMT

मेरठ। साइड नहीं देने के विवाद में ऑल्टो सवार युवकों ने रोडवेज बस के ड्राइवर को नीचे उतार कर मारपीट कर दी। बस में तोड़फोड़ किए जाने से घबराए यात्री गाड़ी से उतर कर जान बचाने को भाग लिए। बड़े ही फिल्मी अंदाज में गाड़ी रुकवा कर तोड़फोड़ करने वाले युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल साहिबाबाद रोडवेज बस डिपो का ड्राइवर कपिल कुमार शुक्रवार की देर शाम अपनी गाड़ी में यात्री लेकर मवाना से होते हुए कोटद्वार जा रहा था। जैसे ही रोडवेज बस मवाना के फलावदा रोड तिराहे पर पहुंची तो उसी समय फिल्मी अंदाज में आगे निकले ऑल्टो सवार लड़कों ने अपनी गाड़ी को बस के आगे लगाकर रुकवा लिया और ड्राइवर को नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट करने लगे।

ड्राइवर ने जब मारपीट का विरोध किया तो ऑल्टो सवार लड़कों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए शीशों पर अपना नजला उतार दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ किए जाने से भीतर बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और वह अपनी जान बचाने को रोडवेज बस से नीचे उतरकर भाग लिए। कुछ यात्रियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन ऑल्टो सवार युवक नहीं माने और बस में तोड़फोड़ करते रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।

जिस समय तोड़फोड़ की यह घटना की गई उस वक्त गाड़ी में तकरीबन 50 सवारियां थी जो बाद में दूसरी गाड़ियों से निकल गई। गनीमत इस बात की रही कि इस बवाल में किसी सवारी को चोट नहीं आई है। पीड़ित चालक कपिल गाड़ी के परिचालक धर्मेंद्र के साथ थाने पहुंचा और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Similar News