लखनऊ। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने राजधानी लखनऊ में हल्ला बोल करते हुए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय का घेराव किया है। सड़क पर बैठकर सैलरी बढ़ाने की डिमांड कर रहे संविदा कर्मियों ने कहा है कि अगर उन्होंने काम बंद कर दिया तो बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी।
शुक्रवार को बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय का घेराव किया है। हंगामा करते हुए प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारी निगम के सामने से होकर गुजर रही सड़क पर बैठकर अपनी सैलरी बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं। 18000 रुपए महीने की सैलरी की डिमांड कर रहे कर्मचारियों में छंटनी को लेकर भी गहरी नाराजगी है।
राजधानी लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन में 19 जनपदों से तकरीबन 10000 से ज्यादा संविदा कर्मचारी शामिल हुए हैं। सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए संविदा कर्मियों ने कहा है कि अगर उन्होंने काम बंद कर दिया तो बिजली वितरण की व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जाएगी।