सुर्खियों में टॉप पर चल रहे बयानवीर पूर्व सांसद के टिकट पर गंडासे की तैयारी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलने के बाद अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में टॉप पर चल रहे पूर्व सांसद के टिकट पर गंडासा चलाया जा सकता है। बयानवीर पूर्व सांसद के बयानों से खुद को असहज महसूस कर रही बीजेपी बयानवीर पूर्व सांसद के स्थान पर अब किसी महिला को उम्मीदवार के रूप में उतार सकती है।
दरअसल राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के खिलाफ कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारे गए भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी लगातार सुर्खियों में है।
पहले कांग्रेस की नेता सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और उसके तुरंत बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में टॉप चल रहे बयानवीर रमेश विधूड़ी के बयानों की वजह से भारतीय जनता पार्टी खुद को असहज महसूस कर रही है। चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी रमेश बिधूड़ी को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है, जिसके लिए पार्टी में बड़े पैमाने पर मंथन चल रहा है।
जानकारी मिल रही है कि पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी की वजह से खुद को असहज महसूस कर रही भाजपा अब कालकाजी विधानसभा सीट से किसी महिला को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतर सकती है।