सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद-उग्रवादी भी किया अरेस्ट

Update: 2025-01-08 04:41 GMT

इंफाल। राज्य की कानून व्यवस्था संभालने को लगाएं गए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियारों एवं गोला बारूद का भारी जखीरा बरामद किया है। इस बीच पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन के 26 वर्षीय उग्रवादी को बिष्णुपुर जिले से गिरफ्तार किया है।

मणिपुर के हालात बिगड़ने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाएं गए सुरक्षा बलों ने राज्य के थौबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए हथियारों एवं गोला बारूद का भारी जखीरा बरामद किया है।

बुधवार को पुलिस की ओर से की गई जानकारी में बताया गया है कि बरामद हुए हथियारों एवं गोला बारूद के इस जखीरे में एक पिस्टल, मोर्टार, हथगोला और गोला बारूद के कई जिंदा कारतूस शामिल है।

उधर पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतिबंधित संगठन PREPAK के एक उग्रवादी को विष्णुपुर जिले से गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट किए गए 26 साल के उग्रवादी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Similar News