सोते समय रजाई में लगी आग में जलकर्मी की जिंदा जलकर मौत

Update: 2024-12-20 11:46 GMT

आगरा। हीटर चलाकर सो रहे जलकर्मी की रजाई में आग लगने की वजह से जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जात शुरू कर दी है।

महानगर के थाना छत्ता के जीवनी मंडी में वाटर वर्क्स में तैनात जलकर्मी सीताराम बृहस्पतिवार की रात हीटर जलाकर रजाई ओढ़कर सो रहा था। बताया जा रहा है कि हीटर से किसी तरह जलकर्मी की रजाई में आग लग गई। भीतर सो रहा सीताराम रजाई से बाहर नहीं निकल पाया, जिसके चलते उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मामले का उसे समय पता चला जब शुक्रवार को सवेरे ड्यूटी पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने जब सीताराम की लाश जली हुई देखी तो परिजनों को सूचना दी गई।

परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Similar News