बहराइच। तहसीलदार को बैठाकर दौड़ रही गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में फंसे बाइक सवार युवक को तकरीबन 30 किलोमीटर तक घसीटा गया। जिससे लाश के कई टुकड़े हो गए। घटना को लेकर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार के निलंबन की संस्कृति की है।
दरअसल पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का रहने वाला 38 वर्षीय नरेंद्र कुमार बृहस्पतिवार को अपनी बाइक पर सवार होकर भांजी को उसके घर छोड़ने के लिए लखीमपुर गोला गया था। देर शाम जिस समय नरेंद्र वापस अपने घर लौट रहा था तो रामगढ़ इलाके में स्थित चौपाल सागर के पास बहराइच नानपारा मार्ग पर तहसीलदार की गाड़ी में उसकी बाइक में टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयंकर था कि एक्सीडेंट के बाद तहसीलदार की गाड़ी में युवक फंसने के बाद तकरीबन 35 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। ड्राइवर गाड़ी को रोकने के बजाय सड़क पर दौड़ाता रहा।
हादसे के बाद गाड़ी में नरेंद्र के फंसने के बावजूद ड्राइवर ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी, जिससे युवक की लाश के बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए। घटना को छुपाने के लिए तहसीलदार की गाड़ी तेज स्पीड के साथ नानपारा तहसील पहुंचा। युवक की लाश के टुकड़े और गाड़ी से खून गिरने पर जब मामले का खुलासा हुआ तो मामले की जानकारी परिवार वालों को मिली। परिवार के लोगों की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने नानपारा तहसीलदार के निलंबन की संस्तुति की है।