नई दिल्ली। इजरायल की ओर से हेड क्वार्टर पर किए गए अटैक में हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद संगठन को नया मुखिया मिल गया है। जिसने टेलीविजन पर जारी किए बयान में कहा है कि अब इजरायल के और अधिक नागरिकों को अपने देश से विस्थापित होना पड़ेगा, क्योंकि हिज्बुल्लाह इजरायल के भीतरी इलाकों को निशाना बनाते हुए अब रॉकेट दागेगा।
हिजबुल्लाह के कार्यकारी चीफ बनाए गए शेख नईम कासमी ने इसराइल को धमकी देते हुए कहा है कि अब हिजबुल्ला की ओर से किए जाने वाले हमलों के बाद उसके और नागरिकों को विस्थापित होना पड़ेगा।
मंगलवार को जारी किए गए बयान में कासिम ने कहा है कि उसके संगठन की सैन्य क्षमता अभी तक बरकरार है और उसने लेबनान के एक बड़े हिस्से पर कई सप्ताह तक इजरायल के हवाई हमलों के बाद अपने वरिष्ठ कमांडरों की जगह नए कमांडर नियुक्त कर दिए हैं। इसराइल के इन हमलों में लेबनान के शीर्ष कमान के अधिकांश सदस्य मारे गए थे। हिजबुल्ला के कार्यकारी चीफ कासिम की ओर से यह बयान ऐसे समय पर दिया गया है जब हिजबुल्ला द्वारा इजराइल को निशाना बनाते हुए किये जा रहे हमलों को आज 1 वर्ष पूरा हो गया है।