टाटा इलेक्ट्रॉनिक में हुआ ब्लास्ट- फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर

Update: 2024-09-28 06:15 GMT

चेन्नई। टाटा इलेक्ट्रॉनिक की फैक्ट्री में हुए जोरदार ब्लास्ट की आवाज से आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए हैं। ब्लास्ट के मामले की जानकारी मिलने के बाद फायरफाइटर आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

शनिवार को तमिलनाडु के कृष्णानगर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट के बाद आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में लगी भीषण आग और उससे पहले हुई ब्लास्ट की जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए हैं।

फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गए हैं। फिलहाल टाटा इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री में हुए ब्लॉऊ और आग लगने की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।। टाटा इलेक्ट्रॉनिक की ओर से बताया गया है कि फैक्ट्री के भीतर हुए ब्लास्ट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

Full View


Similar News