एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस- मची चीख पुकार

Update: 2024-09-21 10:10 GMT

कन्नौज। क्षमता से कहीं अधिक सवारियां लेकर जा रही स्लीपर बस आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। गाड़ी में सवार 110 लोगों में गाड़ी के पलटते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल हुए 38 लोगों में से चार की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई है। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या- 185 के पास हुआ है। जैसे ही 110 यात्रियों से भरी यह बस पचोर गांव के पास पहुंची, तभी अचानक से जोरदार धमाका हुआ और एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकराई स्लीपर बस सड़क पर पलट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस और यूपीआईडी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और घायल हुए लोगों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

Full View


Similar News