रेसलर विनेश फोगाट हुई राजनीति का शिकार- 100 ग्राम वजन पर बाहर

निर्धारित कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है।

Update: 2024-08-07 07:24 GMT

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में एक ही दिन के भीतर तीन मुकाबले जीतकर तहलका मचाने वाली भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ओझी राजनीति का शिकार हो गई है। निर्धारित कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है।

बुधवार को भारत के लिए सोने की उम्मीद भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर होने को मजबूर होना पड़ा है।

बुधवार को जब भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का वजन किया गया तो वह केवल 100 ग्राम ज्यादा हुआ मिला, इसके बाद विनेश फोगाट को ओलंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य डिक्लेयर कर दिया गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने भी विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है। विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद अब बुधवार की रात को होने वाला 50 किलोग्राम कैटेगरी का वुमेन रेसलिंग का फाइनल भी वह नहीं खेल सकेगी और ओलंपिक में भी विनेश फोगाट को कोई मेडल नहीं मिलेगा।

Tags:    

Similar News