टेस्ट मैच में महिलाएं फिर दिखाएंगी जलवा- नीले के बजाय सफेद होगा रंग

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह बड़ी सौगात है।

Update: 2021-03-08 15:20 GMT

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह बड़ी सौगात है। अब भारतीय क्रिकेट महिला टीम को टेस्ट मैच खेलने की फिर से अनुमति मिल गई है। इसकी घोषणा बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने की है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडिल पर भी इसे शेयर किया है।

ज्ञातव्य है कि भारतीय महिला टीम ने वर्ष 2014-15 में साउथ अफ्रीका के साथ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस सीरिज में उन्हें जीत भी मिली थी। सात साल बाद फिर से महिला क्रिकेट टीम को टेस्ट खेलने का मौका मिल गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह सौगात दी है।

उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडिल पर लिखा है कि महिला दिवस के अवसर पर यह घोषणा करते हुए काफी खुशी मिली रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। इस बार महिलाएं सफेद जर्सी में नजर आयेंगी। वर्तमान में भारतीय महिला टीम की कप्तान बल्लेबाज मिताली राज हैं। भारतीय महिला टीम वनडे व टी-20 खेलती है। टी-20 में भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है।

Tags:    

Similar News