पोलार्ड की तूफानी पारी से विंडीज ने हासिल की 2-2 की बराबरी

ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 60 रन बनाये

Update: 2021-07-02 16:08 GMT

सेंत जॉर्ज। कप्तान कीरोन पोलार्ड की नाबाद 51 रन की तूफानी पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी 20 मुकाबले में गुरूवार को 21 रन से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली।

पोलार्ड ने मात्र 25 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की विस्फोटक पारी खेली जबकि लेंडल सिमंस ने 34 गेंदों पर 47 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। विंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जॉर्ज लिंडे और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट हासिल किये।

इसके जवाब में मेहमान टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 60 रन बनाये। पोलार्ड ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिए। उन्हें उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

वार्ता

Tags:    

Similar News