वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी

तीन वनडे मैचों की सीरीज में आज वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है।

Update: 2023-07-30 08:36 GMT

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में आज वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है।

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में अपनी बढ़त बना ली थी। आज वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा मैच खेला गया। वेस्टइंडीज ने आज टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज की टीम को दिया। भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ईशान किशन ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और गुदाकेश मोती ने तीन-तीन विकेट झटके हैं।


भारतीय टीम के 181 रन के जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 36.4 ओवर में चार विकेट होकर 182 रन बना लिए। वेस्टइंडीज की तरफ से उसके कप्तान शाई होप ने नाबाद 63 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके हैं। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News