इंग्लैंड को 60 ओवर में ऑल आउट करने का भरोसा था : विराट कोहली
विराट ने मैच समाप्ति के बाद कहा, “ पूरी टीम पर बहुत गर्व है। जिस तरह से हमने अपनी योजनाओं पर अमल किया वह काबिलेतारीफ है
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 151 रन से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उन्हें और टीम के अन्य सदस्यों को भरोसा था कि वे इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में 60 ओवर में आउट कर सकते हैं।
विराट ने मैच समाप्ति के बाद कहा, " पूरी टीम पर बहुत गर्व है। जिस तरह से हमने अपनी योजनाओं पर अमल किया वह काबिलेतारीफ है। पहले तीन दिनों में पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली। पहला दिन सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। दबाव में आने के बाद हम दूसरी पारी में, खास तौर बुमराह और शमी जिस तरह से खेले वह शानदार था। हमें विश्वास था कि हम उन्हें 60 ओवर में आउट कर सकते हैं। हमारी दूसरी पारी में मैदान पर जो माहौल बना उससे हमें मदद मिली। "
कप्तान ने कहा, " बुमराह और शमी ने हमारा पलड़ा भारी किया जिस पर हमें सच में गर्व है। बल्लेबाजी कोच ने खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत की है। जब हम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर थे तब हमारा निचला क्रम रन बना रहा था। फिर बाद में इसकी कमी दिखने लगी, लेकिन अब निचले क्रम में रन बनाने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा है जो बुमराह और शमी ने यह करके दिखाया है। हम जानते हैं कि उनके द्वारा बनाए गए रन कितने अमूल्य हैं। ये दोनों खिलाड़ी पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए लॉर्ड्स टेस्ट की जीत का हिस्सा रहे हैं। वो काफी खास था, लेकिन 60 ओवर में परिणाम हासिल करना भी काफी खास है, और खासकर तब जब सिराज जैसे खिलाड़ी पहली बार लॉर्ड्स में खेल रहे थे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हमने तय किया था कि इंग्लैंड को 60 ओवर खेलाना ही हमारा लक्ष्य होगा। "
विराट ने कहा, " नई गेंद के साथ महत्वपूर्ण विकेट लेने से हमें सही शुरुआत मिली। मैदान पर मिले समर्थन से बहुत खुश हूं, खासकर जब हम घर से बाहर खेल रहे हों तो ये चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। लाॅर्ड्स में जीत स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद आई, हम देशवासियों को इससे अच्छा उपहार नहीं दे सकते थे। हम इस मैच के बाद अपनी उपलब्धि का जश्न नहीं मनाने वाले हैं। हमारा ध्यान पांच टेस्ट मैचों पर है। "
वार्ता