स्थिति मजबूत करने उतरेंगे विराट और कार्तिक

जबकि कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल की थी।

Update: 2020-10-11 10:49 GMT

शारजाह। आईपीएल 13 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स सोमवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे।

बेंगलुरु ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से हराया था जबकि कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल की थी। कोलकाता औऱ बेंगलुरु छह मैचों में चार जीत तथा दो हार के साथ आठ अंक लेकर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

दोनों टीमों ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। कोलकाता और बेंगलुरु सोमवार को जब आमने-सामने होंगे तो दोनों टीमों की नजरें मुकाबले की जीत अपनी स्थिति मजबूत करने तथा प्लेऑफ के लिए एक कदम और बढ़ाने पर टिकी होंगी।

बेंगलुरु के लिए राहत की बात यह है कि उसके कप्तान विराट ने अपनी खोयी फॉर्म हासिल कर ली है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 52 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए थे और अपनी टीम को 169 रन से संतोषजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। विराट ने इससे पहले के दो मुकाबलों में 43 और नाबाद 72 रन बनाये थे। चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु की ओर से सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (33) और विराट ने बेहतरीन पारियां खेली थी लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। हालांकि बेंगलुरु का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है जो कोलकाता के लिए चुनौती खड़ा कर सकता है।

बेंगलुरु के पास पडिकल, आरोन फिंच, विराट, एबी डीविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। फिंच और डीविलियर्स ने चेन्नई के खिलाफ निराश किया था लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की क्षमता किसी से छिपी नहीं है।

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने चेन्नई के खिलाफ चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी और चेन्नई के अनुभवी बल्लेबाजी आक्रमण को 132 रन पर रोक दिया था। बेंगलुरु की तरफ से सत्र में पहला मैच खेल रहे क्रिस मोरिस ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया और चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

बेंगलुरु के पास मोरिस, वाशिंगटन, युजवेंद्र चहल, इसुरु उदाना और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं जो अपने प्रदर्शन से कोलकाता के बल्लेबाजी आक्रमण को परेशान कर सकते हैं। कोलकाता को विशेषकर मोरिस और चहल से सावधान रहना होगा जो बेंगलुरु के गेंदबाजी विभाग के दो मजबूत गेंदबाज हैं।

कोलकाता ने भले ही अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं लेकिन दोनों मुकाबलों में उसे करीबी जीत नसीब हुई है। कोलकाता को पहले चेन्नई के खिलाफ 10 रन और पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ दो रन से जीत नसीब हुई थी। कोलकाता ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत जीत का स्वाद चखा लेकिन उसके बल्लेबाजों को अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरुरत है।

कोलकाता के लिए उसकी बल्लेबाजी चिंता का सबब बनी हुई है जो निरंतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। कोलकाता की ओर से हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने पंजाब के खिलाफ 57 रन की पारी खेली थी। चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी पंजाब के विरुद्ध पूरी तरह नाकाम रहे थे।

कोलकाता के लिए उसके कप्तान कार्तिक ने चेन्नई के खिलाफ 29 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी जिसकी बदौलत कोलकाता 164 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी। कोलकाता के लिए रसेल का फॉर्म से बाहर भी चिंता की बात है जो अभी तक अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं।

रसेल ने पंजाब के खिलाफ पांच रन बनाए थे। कोलकाता के पास शुभमन, त्रिपाठी, कार्तिक, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, रसेल और सुनील नारायण जैसे बल्लेबाज हैं जो अपनी फॉर्म में रहे तो किसी भी टीम का खेल खराब करने का माद्दा रखते हैं।

कोलकाता के लिए उसके गेंदबाज पिछले दो मुकाबलों में काफी फायदेमंद साबित हुए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा (चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी ने कोलकाता के लिए हारी हुई बाजी पलटी थी जबकि नारायण के आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी ने कोलकाता को जीत का स्वाद चखाया था। हालांकि पंजाब के खिलाफ मैच के बाद मैदानी अंपायरों ने नारायण के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की थी लेकिन अभी वह गेंदबाजी जारी रखेंगे और दूसरी बार रिपोर्ट होने पर उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।

कोलकाता और बेंगलुरु की टीमें फिलहाल बराबरी पर हैं और दोनों टीमों के पास अपनी कमियों में सुधार लाने और मौके का फायदा उठाने का अच्छा अवसर है। इस मुकाबले में कोलकाता को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा जबकि बेंगलुरु को अपनी लय बरकरार रखनी होगी क्योंकि कोलकाता के गेंदबाज बेंगलुरु का खेल बिगाड़ सकते हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News