वतन लौटी विनेश का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत -हुई इमोशनल

साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश ने देश के लिए जो काम किया है ऐसा काम बहुत कम लोग कर पाते हैं।;

Update: 2024-08-17 06:10 GMT
वतन लौटी विनेश का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत -हुई इमोशनल
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। पेरिस में खेले गए ओलंपिक गेम्स-2024 में ओवरवेट की वजह से डिसक्वालीफाई हुई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का स्वदेश वापसी पर आईजीआई एयरपोर्ट पर ढोल ताशों के साथ भव्य स्वागत किया गया। बजरंग और साक्षी से मिलकर बिना मेडल लौटी विनेश अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाई और फूट फूट कर रोने लगी।

शनिवार को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई हुई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट स्वदेश वापस लौट आई है। राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंची विनेश फोगाट का पहले से इंतजार कर रहे प्रशंसकों द्वारा ढोल ताशों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान विनेश फोगाट जब बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से मिली तो वह अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाई और फूट-फूट कर रोने लगी।

विनेश फोगाट के स्वागत के लिए पहुंची साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश ने देश के लिए जो काम किया है ऐसा काम बहुत कम लोग कर पाते हैं।

उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को और अधिक सम्मान और सराहना मिलनी चाहिए, क्योंकि उसने मेडल पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

Tags:    

Similar News