टोक्यो पैरालंपिक-नोएडा के डीएम सुहास एल वाई पहुंचे सेमीफाइनल में
प्रतिद्वंदी को हराने में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल यतीराज ने महज 19 मिनट का समय लिया
नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने-अपने दूसरे ग्रुप मैच में भारतीय शटलर सुहास एल यतीराज और तरुण ढिल्लों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को जारी रखा है।
शुक्रवार को खेले गए एसएल-4 वर्ग में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुहास एलवाई ने ग्रुप ए के मैच में इंडोनेशिया के हैरी सुशांतो को 21-6, 21-12 से जीत दर्ज की है। प्रतिद्वंदी को हराने में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल यतीराज ने महज 19 मिनट का समय लिया। जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी तरुण कोरियाई खिलाड़ी शिन क्यूंग को हराने में सफल रहे। उन्होंने ग्रुप बी एसएल-4 मैच में 21-18,15-21 और 21-17 से जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई का सामना फ्रांस के शीर्ष वरीयता प्राप्त लुकास मजूर से होगा, जबकि तरुण अगले दिन इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से भिड़ेंगे। सुहास के टखनों में से एक में खराबी है, जबकि तरुण ने आठ साल की उम्र में गंभीर चोट के बाद घुटने की गति को प्रतिबंधित कर दिया है।