श्रीलंका से मिली हार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई यह टीम

जिसके चलते पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 144 रन ही अर्जित कर सकी।;

Update: 2022-11-01 08:19 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबलों में 4 में से दूसरा मुकाबला हारते ही अफगानिस्तान की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम का अभी एक मैच होना बाकी है, लेकिन दो मैचों में हार और दो मुकाबलों में बारिश की वजह से उसके सुपर 12 में पहुंचने की तमाम संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं।

मंगलवार को ब्रिसबेन में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन टीम के सभी खिलाड़ी अपना योगदान देते हुए स्कोर को ऊंचाई तक नहीं पहुंचा सके। जिसके चलते पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 144 रन ही अर्जित कर सकी। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम ने 18.3 ओवर में छह विकेट शेष रहते हुए अफगानिस्तान की ओर से दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया और जीत हासिल कर अपनी स्थिति और अधिक मजबूत कर ली।

श्रीलंका के हाथों मिली हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है क्योंकि खेले गए दोनों मुकाबलों में उसे हार मिली है, जबकि दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। अंक विभाजन होने से अफगानिस्तान के खाते में केवल दो ही अंक अर्जित हो सके हैं। हालांकि अफगानिस्तान की टीम का एक मुकाबला होना अभी बाकी है, यदि अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीत भी लेती है तो उसके केवल 4 अंक ही हो सकते हैं जो वर्ल्ड कप के अगले मुकाबलों में बने रहने के लिए पूरी तरह से नाकाफी हैं।

Tags:    

Similar News