इस भारतीय स्पिनर ने तोड़ा कपिल देव का रिकार्ड - अब ले लिए 435 विकेट
भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 435 विकेट लेकर गेंदबाज कपिलदेव का रिकार्ड तोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए
मोहाली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन महान तेज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़कर भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले तक अश्विन के नाम 430 विकेट थे।
अश्विन ने पहली पारी में दो विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली (431) को पीछे छोड़ा और दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर पहले श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात (433) और कपिल देव (434)को पीछे छोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए। अश्विन के अब 435 विकेट हो गए हैं। वह दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं।
वार्ता क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन