इन दो तेज गेंदबाजों में होगी 'पर्पल कैप' हासिल करने की होड़
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के खिताबी मुकाबले में पर्पल कैप के लिए टक्कर होगी।
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच मंगलवार को होने वाले आईपीएल के खिताबी मुकाबले में सर्वाधिक विकटों के लिए मिलने वाली पर्पल कैप के लिए टक्कर होगी।
रबादा आईपीएल-13 में 29 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं जबकि बुमराह 27 विकटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। फाइनल में दोनों तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन उनकी टीमों का विजेता बनना तय करेगा।
रबादा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट हासिल किये थे और वह एक झटके में बुमराह, राजस्थान रॉयल्स के जेम्स फॉकनर और मुंबई इंडियंस के लसित मलिंगा को पीछे छोड़कर एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में आईपीएल इतिहास में दूसरे नंबर पर पहुंच गये। हालांकि फाइनल से तय होगा कि आईपीएल 13 के सत्र में सर्वाधिक विकेट के लिए मिलने वाली पर्पल कैप बुमराह और रबादा में से किसके सिर सजती है।
इस मामले में आईपीएल का रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो के नाम है जिन्होंने 2013 में 32 विकेट हासिल किये थे। मलिंगा ने 2011 में 28 विकेट और फॉकनर 2013 में 28 विकेट लिये थे।