DDCA चुनाव को लेकर EGM के एजेंडे में नहीं होगा कोई बदलाव

चुनावों को लेकर 17 अक्टूबर को होने वाली डीडीसीए की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) के एजेंडे में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।;

Update: 2020-10-09 14:42 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निर्वाचन अधिकारी नवीन बी चावला ने स्पष्ट किया है कि इन चुनावों को लेकर 17 अक्टूबर को होने वाली डीडीसीए की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) के एजेंडे में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। चावला ने डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा को गुरूवार को लिखे हुए पत्र में कहा,"मुझे पता चला है कि आप ईजीएम के एजेंडे में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि इस एजेंडे को गत 30 सितंबर को आपने ही मेरे निर्देशों के अनुसार जारी किया था। एजेंडे को डीडीसीए के सभी सदस्यों को भेजा जा चुका है और सभी ने इसे स्वीकार किया है।"उन्होंने कहा कि ईजीएम के एजेंडे में डीडीसीए के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के चुनाव को शामिल किया गया है। चावला ने इससे पहले सितंबर के आखिर में तिहारा को लिखे पत्र में ईजीएम को अरुण जेटली स्टेडियम में डीडीसीए के पंजीकृत कार्यालय में बुलाने का निर्देश दिया था। चावला ने कहा कि यह चुनाव लोकपाल के आदेश के अनुसार हो रहा है जिसे सभी पक्षों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष स्वीकार किया है। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगायी है। निर्वाचन अधिकारी ने तिहारा को कहा," आपके पास एजेंडा या चुनावों के कार्यक्रम को बदलने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि यह मामला निर्वाचन अधिकारी के क्षेत्राधिकार के दायरे में आता है। डीडीसीए का सचिव होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रुप से निर्धारित समय में संपन्न कराएं जिसके लिए आपने सितंबर को अपने हस्ताक्षर के साथ नोटिस और एजेंडा जारी किया था।"

निर्वाचन अधिकारी नवीन बी चावला ने कहा,"मुझे हैरानी है कि गत चार अक्टूबर को मुझे आपकी तरफ से निजी रुप से एक पत्र मेरे निवास पर मिला जिसमें उस नोटिस में संशोधन करने के लिए कहा गया था। मेरा आपसे यही कहना है कि संशोधन की मांग करना चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने जैसा है इसलिए आप इसे वापस ले लें।"

वार्ता

Tags:    

Similar News