फैंस का इंतजार हुआ खत्म- t20 वर्ल्ड कप जीतकर वतन लौटी टीम इंडिया

T-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंची।

Update: 2024-07-04 04:29 GMT

नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज एवं अमेरिका में खेले गए t20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर विश्व चैंपियन बनी टीम इंडिया स्पेशल चार्ट फ्लाइट से अपने वतन लौट आई है। एयरपोर्ट पर फैंस द्वारा विश्व चैंपियन बनकर लौटी टीम इंडिया का गर्मजोशी के साथ वेलकम किया गया।

बृहस्पतिवार को भारतीय फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया है और पिछले तीन दिनों से वेस्टइंडीज के बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसी t20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया भारत वापस लौट आई है।

स्पेशल चार्टर फ्लाइट से भारत लौटी टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 पर पहुंची, जहां, उनका ग्रैंड वेलकम हुआ है और भारी तादात में फैंस भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे। वाकई ये हर भारतीय के लिए एक स्पेशल पल था, क्योंकि पिछले 3 दिनों से हर घर में इस घड़ी का इंतजार हो रहा था। T-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंची।

चार्टर फ्लाइट सुबह-सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। भारतीय टीम का विमान दिल्ली लैंड करने के साथ सभी खिलाड़ियों का वेलकम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में फैंस का हुजूम पहुंचा था। आपको बता दें कि बारिश के बावजूद फैंस अपनी टीम की जीत को सेलिब्रेट करने एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे हुए थे। इसके बाद टीम चाणक्यपुरी स्थित होटल के लिए विशेष बसों से रवाना हो गई।

Tags:    

Similar News