स्कोर 155 रन पर दो विकेट और उसके बाद बिखरती चली गई पाकिस्तान

स्कोर 155 रन पर दो विकेट और उसके बाद बिखरती चली गई पाकिस्तान

Update: 2023-10-14 11:56 GMT

अहमदाबाद। शुरुआत में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जरूर मजबूत दिखाई दी लेकिन दो विकेट के नुकसान पर 155 रन के स्कोर के बाद पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को 192 रन का लक्ष्य दिया है।

गौरतलब है कि आज विश्व कप में गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर सभी की नज़रें लगी हुई थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हालांकि शुरू में अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक की जोड़ी जमनी शुरू हुई तो लगा कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगा लेकिन सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को 20 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था।

इसके बाद इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम के बीच भागीदारी बढ़ी तो दोनों टीम का स्कोर 73 रन ले गए इसके बाद हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को आउट कर दिया। पाकिस्तान टीम की रीड की हड्डी समझे जाने वाले मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी को संभाला। दोनों टीम का स्कोर 155 के स्कोर तक ले गए लेकिन सिराज के द्वारा बाबर आजम को आउट करने के बाद पाकिस्तान की टीम में आउट होने का कंपटीशन हो गया। तू चल मैं आया की तर्ज पर पाकिस्तान की टीम 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Tags:    

Similar News