टीम इंडिया के ओपनर ने महिला दर्शक को पहले किया बेहाल फिर कहा सॉरी
दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले संजय सैमसन ने सेंचुरी ठोंक डाली।
नई दिल्ली। टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर संजू सैमसन ने दो पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद पर इतनी बुरी तरह से अपना नजला उतारा कि बैट से हिट की गई गेंद दर्शक दीर्घा में बैठी महिला को बुरी तरह से बेहाल कर गई। गेंद लगने से जख्मी हुई महिला से बाद में भारतीय ओपनर ने माफी मांगते हुए सॉरी कहा।
दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की t20 श्रृंखला के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे थे। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने तिलक वर्मा के साथ टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचने का जिम्मा संभाला।
दो पारियों में लगातार शून्य पर आउट होने वाले संजू सैमसन इस मैच में इस तरह से गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे जैसे उन्होंने उन्हें दो पारियों में शून्य पर आउट करके कोई बड़ा गुनाह कर दिया है। दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले संजय सैमसन ने सेंचुरी ठोंक डाली।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तिलक वर्मा के साथ जिस समय संजू सैमसन सीरीज के चौथे और आखिरी टी20 मैच के 10वें ओवर में संजू सैमसन का एक शॉट मारा तो हिट की गई गेंद मैच देख रही लड़की को जा लगी।
गेंदबाजों की पिटाई कर रहे भारतीय ओपन ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी, दूसरी गेंद मिडिल और लेग पर फुलर थी और संजू सैमसन ने इसे डीप मिड-विकेट के ऊपर से मारा।
संजू सैमसन द्वारा हिट की गई गेंद दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की, जो बॉल को नहीं देख रही पाई और वह पहले सुरक्षा गार्ड को लगी और फिर उसके चेहरे पर जाकर लगी। गेंद लगने से जख्मी हुई लड़की को तुरंत बर्फ से उपचार दिया गया, क्योंकि चोट के कारण उसकी आंखों में आंसू आ गए थे। बाद में संजू सैमसन ने भी लड़की से माफी मांगी, जब उन्होंने देखा कि वह घायल हो गई है.