t20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया बैरिल तूफान में फंसी

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बनाई गई योजना के मुताबिक सीधे दिल्ली के लिए चार्टर फ्लाइट ली जा रही है।

Update: 2024-07-01 06:41 GMT

नई दिल्ली। t20 वर्ल्ड कप 2024 में मैदान के भीतर विपक्षी क्रिकेट टीमों को शुरू से लेकर आखिर तक पछाडते हुए चैंपियन बनी टीम इंडिया बैरल तूफान की वजह से वेस्टइंडीज के बारबड़ोस में ही फंसी हुई है। 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तूफानी हवाओं की वजह से टीम इंडिया के भारत वापस लौटने में खलल पड़ा है।

सोमवार को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले गए t20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के ऊपर सात रन से जीत हासिल करके वर्ल्ड चैंपियन बनी क्रिकेट टीम न्यूयॉर्क के लिए उड़ान नहीं भर पाई है। मौसम खराब होने की वजह से टीम इंडिया के शेड्यूल पर बुरा असर पड़ा है।

जानकारी मिल रही है कि वेस्टइंडीज के बारबाडोस में इस समय 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाई चल रही है। इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अभी तक सभी ऑपरेशन रुके हुए हैं। जानकारी मिल रही है कि बैरल तूफान की वजह से एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से टीम इंडिया के तूफान में फंसने और वहां से वापस लौटने की बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जानकारी मिल रही है कि निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक टीम इंडिया को ब्रिजटाउन से चलकर न्यूयॉर्क पहुंचना था और फिर दुबई के रास्ते हुए होते हुए टीम इंडिया वापस भारत लौटना था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बनाई गई योजना के मुताबिक सीधे दिल्ली के लिए चार्टर फ्लाइट ली जा रही है।

Tags:    

Similar News