T20 वर्ल्ड कप - पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 रन का टारगेट
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बेटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान की तरफ से इस प्रकार अहमद ने 51 तो मसूद अहमद ने 52 रन की पारी खेली।
T20 वर्ल्ड कप में आज हाई प्रोफाइल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा का यह फैसला तब बेहतर साबित हुआ जब अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली बॉल पर बाबर आजम को 1 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने पाक के 15 रन के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान को वापस पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी सफल नहीं रही और दोनों 15 रन के स्कोर पर ही निकल गए।
15 रन पर 2 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान की पारी को इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने मिलकर संभाला। इफ्तिखार अहमद बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे। एक बार तो उन्होंने 6 गेंदों पर चार चौके लगाकर भारत को संकट में डाल दिया था लेकिन तब मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर इफ़्तिख़ार अहमद को चलता कर दिया। जब इफ़्तिख़ार अहमद आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन हो चुका था।
इसके बाद शादाब खान खेलने आए। 14 वां ओवर पाकिस्तान के लिए बढ़िया साबित नहीं रहा, जब हार्दिक पांड्या की 2 गेंदों पर फील्डर सूर्यकुमार यादव ने दोनों ही कैच पकड़े। इस ओवर में शादाब अहमद और हैदर कैच आउट होकर पर वापस पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या ने पारी के 16 वें ओवर में पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नवाज को भी कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट भी झटके हैं।
इसके बाद मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान की तरफ से क्रीज पर उतरे। पाकिस्तान को सातवां झटका मोहम्मद आसिफ के रूप में लगा जब अर्शदीप सिंह ने उनको आउट कर दिया पाकिस्तान का सातवां विकेट 120 रन के स्कोर पर गिरा आसिफ अली ने 2 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन शान मसूद ने बनाए । उन्होंने 42 गेंद पर 52 रन बनाए जबकि इफ्तिखार अहमद चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद पाकिस्तान के तेज बॉलर शाहिन अफरीदी पिच पर उतरे। उन्होंने फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर में 14 रन बना डाले। भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर डाला। उन्होंने शाहीन आफरीदी को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। इसके बाद हारिस रउफ खेलने आए और आते ही भुवनेश्वर की गेंद छक्का मार दिया।
भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर में 22 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया । मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट, हार्दिक पंड्या 4 ओवर 30 रन 3 विकेट, अर्शदीप सिंह 4 ओवर 32 रन 3 विकेट, आर अश्विन 3 ओवर 23 रन कोई विकेट नहीं, अक्षर पटेल 1 ओवर 21 रन कोई विकेट नहीं लिया।