स्पाइडर मैन बनकर मिलर का कैच लपकने वाले सूर्य कुमार का बड़ा ऐलान
अब स्पाइडर-मैन बनकर उनके द्वारा पकड़े गए डेविड मिलर के कैच को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नई दिल्ली। t20 वर्ल्ड कप 2024 में स्पाइडर-मैन बनते हुए डेविड मिलर का दर्शनीय कैच पकडकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी को लपकने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह वर्ल्ड कप 2024 की ट्राफी का टैटू अपने शरीर पर बनवाएंगे
रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वह t20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी का टैटू अपने शरीर पर बनवाएंगे। अमेरिका एवं वेस्टइंडीज में खेले गए t20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वैसे तो अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन फील्डिंग में उनके एक कैच ने फाइनल मुकाबले का रुख बदलते हुए जीत को भारत के पहले में डाल दिया।
सूर्यकुमार यादव ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए t20 वर्ल्ड कप 2024 में दो अर्धशतक लगाने के अलावा कई मैचों में टीम की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अब स्पाइडर-मैन बनकर उनके द्वारा पकड़े गए डेविड मिलर के कैच को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सूर्य कुमार ने कहा है कि जिस समय डेविड मिलर द्वारा हिट की गई गेंद जब बाउंड्री के बाहर जा रही थी तो उस समय ऐसा लग रहा था जैसे कैच नहीं बल्कि वर्ल्ड कप ट्राफी बाउंड्री के बाहर जा रही है। लेकिन सूर्य कुमार ने डेविड मिलर के बाउंड्री से बाहर जाते कैच को लपककर मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका से छीनकर भारत की झोली में डाल दिया था।