टिकट खरीदने को मची भगदड़-पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
आपाधापी में सड़क पर गिरे कई लोग घायल हो गए। भगदड़ को शांत करने के लिए पुलिस को आगे आकर जिम्मा संभालना पड़ा।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले की टिकट खरीदने को मची आपाधापी के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। आपाधापी में सड़क पर गिरे कई लोग घायल हो गए। भगदड़ को शांत करने के लिए पुलिस को आगे आकर जिम्मा संभालना पड़ा। जिसके चलते पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। जिससे थोड़ी ही देर बाद भगदड़ शांत हो गई।
बृहस्पतिवार को हैदराबाद में भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले की टिकट बेचने का काम जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही टिकट खरीदने की आस में लगे लोगों के बीच भगदड़ मच गई। टिकट खरीदने की आपाधापी में लगे कई लोग इस भगदड़ में जमीन पर गिर पड़े और वह घायल हो गए।
आगामी 25 सितंबर को हैदराबाद में खेले जाने वाले भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबले की टिकट की बिक्री का काम शुरू किया गया था। टिकट खरीदने के लिए देर रात से ही क्रिकेट प्रशंसक स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे थे।
कुछ लोग लाइन में बैठे हुए थे तो कुछ लोग गेट के पास चक्कर लगा रहे थे। दिन निकलते निकलते स्टेडियम में भीड़ का सैलाब सा उमड़ पड़ा, जिसे संभालने के लिए पुलिस को लाठी उठाकर आपाधापी मचा रहे लोगों के ऊपर भांजनी पड़ी।