बाबर आजम को पछाड़कर शुभमन बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया...

Update: 2023-11-08 11:28 GMT

नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे धकेल कर आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा किया है।

बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी की गई रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर काबिज होने में कामयाब रहे हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल को दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज डिक्लेअर किया गया है।

आज जारी हुई रैंकिंग से पहले तक वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के सिर पर नंबर एक बल्लेबाज का ताज सजा हुआ था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे धकेल कर नंबर वन बल्लेबाज बने शुभमन गिल पिछले तकरीबन 1 साल से बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट और t20 तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।

Full View

वनडे फॉर्मेट में तो शुभमन गिल ने लगातार इतना भयंकर प्रदर्शन किया है कि भारतीय टीम के प्रबंधन को शिखर धवन जैसे धांसू बल्लेबाज को भी नजर अंदाज करना पड़ा है। मौजूदा समय में भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के मुकाबले में भी शुभमन गिल का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है।

Tags:    

Similar News