एलएसजी को झटका-केएल राहुल समेत दो बड़े खिलाड़ी हुए आईपीएल से बाहर
दुनिया भर में सबसे बड़ी लीग बन चुकी इंडियन प्रीमियर लीग से दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।
नई दिल्ली। दुनिया भर में सबसे बड़ी लीग बन चुकी इंडियन प्रीमियर लीग से दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। लखनऊ सुपर जॉइंट्स यानी एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में एलएसजी टीम के कप्तान की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी अब इस पर लोगों की निगाहें अटक गई है।
बुुुधवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल अपनी प्रतिद्वंदी रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ पिछले मैच के दौरान जांघ में लगी गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं।
उधर टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के कंधे की स्थिति भी गंभीर होना बताई गई है, वह भी अब आईपीएल के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के लिए केएल राहुल को लंदन में 7 से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चौंपियनशिप फाइनल के लिए तैयार करना मुश्किल होगा। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को इलाज के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भेजा जा रहा है।