शाहरुख और दीपिका ने बनाए नए रिकॉर्ड
दीपिका ने गुडि़या कुमारी के वर्ष 2018 में तिरुपति में बनाए 43.52 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।;
गुवाहटी। उत्तर प्रदेश के धावक शाहरुख खान और हरियाणा की एथलीट दीपिका ने गुवाहटी में 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन बुधवार को क्रमश: अंडर-16 ब्वायज 2000 मीटर दौड़ स्पर्धा और भाला फेंक स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया।
शाहरुख ने 5.27.87 सेकेंड के नए रिकॉर्ड के साथ अंडर-16 ब्वायज 2000 मीटर दौड़ स्पर्धा जीती जबकि दीपिका ने भाला फेंक स्पर्धा में 48.21 मीटर के नए रिकॉर्ड के साथ जीत दर्ज की। दीपिका ने गुडि़या कुमारी के वर्ष 2018 में तिरुपति में बनाए 43.52 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
कर्नाटक के अभिन्न भास्कर देवाडिगा और केरल की एंसी सोजान ने क्रमश: अंडर-20 पुरुष और महिला 200 मीटर दौड़ स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया। कर्नाटक के उडुपी जिले के छात्र अभिन्न ने 21.34 सेकेंड में 200 मीटर दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उसने 15 दिन पूर्व भोपाल में आयोजित फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था।
केरल के त्रिचूर जिले की एंसी सोजान ने दिल्ली की धाविका तरनजीत कौर को दूसरी बार स्प्रिंट डबल पूरा करने से रोक दिया और 24.51 सेकेंड में यह स्पर्धा जीती।
प्रतियोगिता के दौरान सब की निगाहें तमिलनाडु के ट्रिपल जंपर प्रवीण चित्रावल पर भी रही, जिन्होंने अपने चार बेहतरीन प्रयासों से जीत दर्ज की, हालांकि वह 15 दिन पहले बने 16.01 मीटर के रिकॉर्ड से 19 सेंटीमीटर पीछे रह गए। उन्होंने 15.82 मीटर की छलांग के साथ जीत हासिल की। केवल पंजाब के हरपाल सिंह मान ने उन्हें चुनौती दी। मान ने दो बार 15 मीटर के निशान को छुआ। मान 15.11 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के अर्जुन वास्कले ने अंडर-18 ब्वायज 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में नया रिकॉर्ड बनाया। उसने 3.50.38 सेकेंड में जीत दर्ज कर धावक शंकर के वर्ष 2016 में कोयंबटूर में बनाए 3.53.63 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।