सत्यन गणशेकरन टोक्यो ओलम्पिक से बाहर
सत्यन को पहले राउंड में बाई मिली थी और लाम ने पहला गेम 11-7 से जीत लिया
टोक्यो। भारत के सत्यन गणशेकरन रविवार को हांगकांग के लाम सीयू हांग के खिलाफ टोक्यो ओलम्पिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 3-4 से हारकर बाहर हो गए।
सत्यन को पहले राउंड में बाई मिली थी और लाम ने पहला गेम 11-7 से जीत लिया। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में 4-1 की बढ़त बनाने के बाद यह गेम 11-7 से जीतकर मैच में 1-1 से बराबरी कर ली। तीसरे गेम में सत्यन ने 3-0 और 5-1 की बढ़त बनाने के बाद यह गेम 11-4 से जीत लिया। सत्यन ने चौथे गेम में शानदार शुरुआत की और जल्द ही 8-0 से आगे हो गए लेकिन हांग ने वापसी करते हुए स्कोर 5-10 कर दिया लेकिन एक फोरहैंड स्मैश गलती से वह यह गेम 11-5 से गंवा बैठे।
हांग ने पांचवें गेम में भारतीय खिलाड़ी के कड़े संघर्ष पर काबू पाते हुए 11-9 से जीत हासिल की। हांग ने छठे गेम में 7-3 की बढ़त बनायी लेकिन सत्यन ने वापसी करते हुए स्कोर 8-9 कर दिया। हांग ने छठा गेम 12-10 से जीत लिया। सत्यन सातवें और निर्णायक गेम में समर्पण कर गए और मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 11-5, 9-11, 10-12, 6-11 से हार गए।
पुरुष एकल में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अचंत शरत कमल सोमवार को अपना अभियान पुर्तगाल के टियागो एपोलानिया के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेंगे।
वार्ता