एक मैच के लिए ऋषभ पंत सस्पेंड- टीम पर भी लगा तगड़ा जुर्माना

राजस्थान के खिलाफ खेलें गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की थी।

Update: 2024-05-11 12:09 GMT

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग- 2024 के सीजन में घिसट घिसटकर लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रही दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत के विरोध लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत विकेटकीपर बल्लेबाज को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा कप्तान समेत पूरी टीम के ऊपर तगड़ा जुर्माना भी लगाया गया है।

शनिवार को आईपीएल कोड आफ कंडक्ट तोड़ने के मामले में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का प्रतिबंध लगाते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज को सस्पेंड कर दिया गया है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ खेल 7 मई को खेले गए मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल का ओवर रेट काफी स्लो था, क्योंकि इस सीजन में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की ओर से ज्यादा समय में ओवर फेंके गए थे।

इसलिए आईपीएल कोड आफ कंडक्ट तोड़ने के इस मामले में ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड करते हुए उनके अलावा पूरी टीम के ऊपर तगड़ा जुर्माना लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के खिलाफ खेलें गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News