राजीव गांधी खेल रत्न-अंकुर और अंजुम के नाम की सिफारिश
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए अंकुर और अंजुम के नाम की सिफारिश की है।
नई दिल्ली । नेशनल राइफल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए निशानेबाज अंकुर मित्तल और अंजुम मुद्गिल के नाम की सिफारिश की है।
एनआरएआई ने इसके अलावा अर्जुन पुरस्कार के लिए विश्व की नंबर एक 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान, 10 मीटर एयर पिस्टल में विश्व के नंबर एक निशानेबाज अभिषेक वर्मा और 50 मीटर पिस्टल विश्व चैंपियन ओम प्रकाश मिथरवाल की सिफारिश की है, हालांकि एनआरएआई ने इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार श्रेणी में कोई सिफारिश नहीं की है।
अंकुर ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में 2018 आईएसएसएफ विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में डबल ट्रैप इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था, जिसके लिए उन्हें इसी वर्ष भारत के राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार भी मिला था। ओलंपिक टिकटधारी राइफल शूटर मुद्गिल 2018 संस्करण से विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं। उन्हें 2019 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
एनआरएआई ने बुधवार को एक बयान में कहा, " 'पिछले साल भी दोनों निशानेबाजों की इस पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई थी। "उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर साल 29 अगस्त को हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में चिह्नित करने के लिए दिए जाते हैं।
वार्ता