प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में रचा इतिहास-दिलाया रजत पदक

पैरालंपिक में भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने नया इतिहास रच दिया है। पुरुषों की टी-64 स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया है।

Update: 2021-09-03 06:43 GMT

नई दिल्ली। टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक में भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने नया इतिहास रच दिया है। पुरुषों की टी-64 स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया है।

इस मुकाबले में नोएडा के रहने वाले प्रवीण कुमार ने 2.07 मीटर की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर रहे। ब्रिटेन के ब्रूम एडवर्ड्स जोनाथन ने 2.10 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि पोलैंड के लेपीयाटो मासीएजो 2.04 मीटर की जंप के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहे हैं। हालांकि प्रवीण कुमार इस मुकाबले में भारत को सोना दिलाने से चूक गए हैं। एक समय प्रवीण कुमार गोल्ड मेडल जीतने की रेस में शामिल थे लेकिन ब्रिटेन के ब्रूम एडवर्ड्स ने प्रवीण कुमार को पीछे कर दिया। जिसके बाद भारतीय एथलीट को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

प्रवीण कुमार की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रवीण के पैरालंपिक में सिल्वर पदक जीतने पर गर्व है। यह मेडल उनके कठोर परिश्रम और लगातार मेहनत का नतीजा है। उन्हें बधाइयां प्रवीण को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।



Tags:    

Similar News