पैरा एशियाई गेम्स- मेरठ की जैनब ने जीता रजत पदक

चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे पैरा एशियाई गेम्स में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लगातार कमाल दिखा रहे हैं।

Update: 2023-10-25 10:00 GMT

मेरठ। चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे पैरा एशियाई गेम्स में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लगातार कमाल दिखा रहे हैं। मेरठ की बेटी जैनब खातून ने पैरा पावर लिफ्टिंग में रजत पदक हासिल करते हुए देश का नाम रोशन किया है।

चीन के हांगझोऊ में रविवार से आरंभ हुए एशियन गेम्स में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लगातार कमाल दिखाते हुए देश के लिए पदक हासिल कर रहे हैं।

जनपद बागपत के अंकुर धाम द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब मेरठ की बेटी जैनब खातून ने भी पैरा एशियाई गेम्स में पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है।


पैरा पावर लिफ्टिंग में मेरठ के नगला साहू गांव की रहने वाली जैनब खातून ने रजत पदक हासिल किया है। उत्तर प्रदेश की पहली पावर लिफ्टर जैनब खातून की कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रही प्रफुल्ल त्यागी ने उनसे पहले ही पदक की उम्मीदें लगा रखी थी।

जिस पर जैनब खातून आज पूरी तरह से खरी उतरी है। प्रफुल्ल त्यागी जैनब खातून को अपने घर के भीतर ही उसे प्रशिक्षण दे रही थी। मेरठ के चार खिलाड़ी पैरा एशियाई खेलों में अपनी भागीदारी कर रहे हैं, जिनसे देश एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश को स्वर्ण पदक की उम्मीद है।

Full View

Tags:    

Similar News