लखनऊ के हुए पंत- सबसे महंगे दामों में बिके विकेटकीपर बल्लेबाज

भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की बोली में देखने को मिल रहा है।

Update: 2024-11-24 11:39 GMT

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी में लगाई जा रही 577 खिलाड़ियों की बोली में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 27 करोड़ में खरीदने वाली लखनऊ के लिए ऋषभ पंत आईपीएल के सीजन में खेलेंगे।

रविवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि पंजाब ने इसे पहले श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीद कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

परंतु लखनऊ ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीद कर चंद मिनट पहले बने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर लगी बोली में 6 फ्रेंजाइजी ने गहरी दिलचस्पी दिखाई।

हैदराबाद ने सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 18 करोड़ में अर्शदीप सिंह को खरीदने का प्रयास किया। लेकिन पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच का इस्तेमाल करके 18 करोड रुपए में अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में जोड़ लिया है।

भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की बोली में देखने को मिल रहा है। रबाडा को गुजरात ने 10 करोड़ 75 लख रुपए में खरीदा है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का जो रिकॉर्ड स्थापित किया उसे चंद मिनट बाद ही ऋषभ पंत ने ध्वस्त कर दिया। पिछले सीजन में 24 करोड़ 75 लाख रुपए में बिकने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस मर्तबा दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 11 करोड़ 75 लख रुपए में खरीदे गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News