भारत के फाइनल में पहुंचने से पाक के पेट में दर्द- अब टॉस फिक्सिंग..

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप- 2023 में भारत के चमत्कारिक प्रदर्शन से पाकिस्तान को लगातार मिर्ची लग रही है।

Update: 2023-11-16 05:39 GMT

नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप- 2023 में भारत के चमत्कारिक प्रदर्शन से पाकिस्तान को लगातार मिर्ची लग रही है। अपने बडबोलेपन के चलते पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा पर अब टॉस फिक्सिंग का आरोप लगाया है। लेकिन आंकड़ों ने खुद-ब-खुद क्रिकेट जीवन में असफल रहे सिकंदर बख्त को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रन से हराकर फाइनल में पहुंचे भारत की जीत पाकिस्तान के खिलाड़ियों को रास नहीं आई है। कभी स्पेशल गेंद तो कभी कोई अन्य आरोप लगाने वाले पाकिस्तान के अब एक और खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टॉस फिक्सिंग का आरोप लगाया है।

अपने क्रिकेट जीवन में असफल रहे सिकंदर बख्त का कहना है कि रोहित शर्मा टॉस के दौरान सिक्के को जानबूझकर दूर फेंकते हैं और विरोधी टीम का कप्तान उसे देखने तक नहीं जाता है कि उसने सही कॉल किया है या नहीं?

सिकंदर बख्त ने मैच रेफरी पर भी आरोप लगाए हैं और पूछा है की टॉस के दौरान मैच रेफरी ही इस बात को क्यों बताता है कि सिक्का किसके हक में गिरा है? दूसरी तरफ भारत के टॉस के आंकड़े सिकंदर बख्त के आरोपों को खुद ब खुद खारिज करते हुए दिखाई देते हैं कि टॉस के दौरान किसी तरह की ना तो फिक्सिंग हुई है और ना ही धांधलेबाजी दरअसल भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच बार सिक्का भारत के हक में पड़ा है तो इतनी ही बार विपक्षी टीम के कप्तान के हक में।

Full View

Tags:    

Similar News