ऑरेंज कैप 2020- इस खिलाड़ी के पास है मौका
दिल्ली कैपिटल्स के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज के पास आईपीएल-13 में सर्वांधिक रनों के लिए ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका रहेगा।;
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास आईपीएल-13 में सर्वांधिक रनों के लिए ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका रहेगा।
शिखर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर दो में 78 रन की शानदार पारी खेली थी और टूर्नामेंट में 600 रन पूरे कर लिये थे। शिखर के अब 16 मैचों में 603 रन हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पंजाब के कप्तान राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाये थे।
शिखर फाइनल में यदि मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक और बड़ी पारी खेलकर टीम को पहली बार खिताब दिला देते हैं तो वह ऑरेंज कैप भी हासिल कर सकते हैं। उनके और राहुल के बीच 67 रन का फासला है।
फाइनल में मुंबई के तीन खिलाड़ियों ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक और सूर्य कुमार यादव के पास टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने का मौका रहेगा। किशन के 483, डी कॉक के 483 और सूर्यकुमार के 461 रन हैं।