चोटों से परेशान रोहित शर्मा के साथ एक तेज गेंदबाज टेस्ट से बाहर

खेली जा रही टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले से रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी बाहर हो गए है।

Update: 2022-12-20 10:12 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले से रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी बाहर हो गए है। चोटों की वजह से परेशान इन दोनों खिलाड़ियों के दूसरे टेस्ट से बाहर होने का बीसीसीआई द्वारा ऐलान किया गया है।

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे में लगी चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में इलाज करा रहे रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे में लगी चोट अभी तक ठीक नहीं पाई गई है। जिसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पूरी ताकत के साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग करने में असमर्थ पाया गया है। रोहित शर्मा अपना रिहैबिलिटेशनचौन जारी रखेंगे। उधर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के बारे में कहा गया है कि वह पेट की मांसपेशियों में आये खिंचाव की वजह से स्वयं को परेशान महसूस कर रहे हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के मैनेजमेंट के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। सीरीज के अंतिम मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम के कप्तान की भूमिका केएल राहुल निभाएंगे जबकि उप कप्तान के रूप में चेतेश्वर पुजारा मैदान पर दिखाई देंगे।

Tags:    

Similar News