कुश्ती संघ अध्यक्ष को झटका राष्ट्रीय चैंपियनशिप रद्द- कल ही किया था...

पहलवानों की और से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर चल रही भारी उठापटक के बीच तमाम विरोध के बावजूद आरंभ की गई

Update: 2023-01-22 05:34 GMT

गोंडा। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के ऊपर महिला पहलवानों की और से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर चल रही भारी उठापटक के बीच तमाम विरोध के बावजूद आरंभ की गई राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है। इस ऐलान के बाद चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पहलवानों ने अपने अपने ठिकानों पर वापस लौटना शुरू कर दिया है। शनिवार को ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया था।

रविवार को गोंडा में आयोजित की जा रही नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण, जिन्होंने शनिवार को ही तमाम विरोध के बावजूद इस कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप का उद्घाटन किया था, ने बताया है कि कुश्ती संघ की काउंसिल बैठक और चैंपियनशिप के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। चैंपियनशिप में भाग लेने आए खिलाड़ियों ने अनमने मन से लौटते हुए कहा है कि इससे खेल का नुकसान हो रहा है। चैंपियनशिप में 700 खिलाड़ियों ने आयोजन रद्द होने के बाद अपने ठिकानों पर वापस लौटना शुरू कर दिया है। चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए हरियाणा के सबसे अधिक 147 खिलाड़ी गोंडा आए थे। 2 दिन के इस आयोजन में 1100 पहलवानों को अपने करतब दिखाने थे।

Tags:    

Similar News