टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे मोईन अली
ऑलराउंडर मोईन अली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला कर चुके हैं
लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला कर चुके हैं। 34 वर्षीय मोईन ने 64 टेस्ट खेले हैं और अब वह इस फ़ॉर्मैट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहते। पता चला है कि आईपीएल और टी-20 विश्व कप के बाद एशेज़ के चलते मोईन अपने परिवार से दूर रहने में रुचि नहीं रखते। ऐसा समझा जा रहा है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे मोईन ने इंग्लैंड मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट दोनों को यह बात बता दी है।
मोईन सफ़ेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलते रहेंगे। साथ ही उनके काउंटी और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भी खेलते रहने की संभावना है। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके खेलने की बात अभी स्पष्ट नहीं है।
मोईन के टेस्ट आंकड़े काफ़ी अच्छे रहे हैं। 2000 रन और 100 विकेटों के डबल का कीर्तिमान उन्होंने इयान बॉथम, गैरी सोबर्स और इमरान ख़ान से भी कम टेस्ट मैचों में हासिल कर लिया। केवल 15 गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के लिए मोईन से ज़्यादा विकेट लिए हैं। मोईन आईसीसी रैंकिंग्स में ऑलराउंडर्स की सूची में एक समय पर तीसरे पायदान पर थे।
अपने चरम पर मोईन बतौर बल्लेबाज़ ही टीम का हिस्सा दिखते थे, जैसे जब उन्होंने 2016 में चार टेस्ट शतक जड़े। लेकिन आख़िर में टेस्ट मैचों में उनकी औसत केवल 28 की ही रही।
बतौर गेंदबाज़ 2017 में उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चार टेस्ट में 25 विकेट लिए, और 2018-19 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ में छह टेस्ट में शास्त्रीय स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए 32 विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए स्पिनर्स में सिर्फ़ डेरेक अंडरवुड और ग्रीम स्वॉन ने ही उनसे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। मोईन के 60.70 के स्ट्राइक रेट को जिम लेकर जैसा दिग्गज भी नहीं पार कर सका है। लेकिन यह भी सच है कि इंग्लैंड के टॉप 25 विकेट लेने वालों में किसी की औसत मोईन की 36.66 की औसत से ज़्यादा नहीं रही है।
वार्ता