IPL में माही ने जड़ा दोहरा शतक- बने पहले क्रिकेटर
आईपीएल 13 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
अबु धाबी। तीन बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
धोनी ने आईपीएल 13 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धोनी का आईपीएल में यह 200वां मैच है। धोनी ने इस मैच से पहले तक 199 मैचों में 4568 रन बनाए और विकेट के पीछे 110 कैच तथा 39 स्टंपिंग सहित कुल 149 शिकार किए।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 197 मैचों के साथ इस क्रम में दूसरे नंबर पर हैं जबकि सुरेश रैना 193 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चेन्नई के खिलाड़ी रैना इस सत्र में खेलने नहीं उतरे और टूर्नामेंट से हट गए। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक 191 मैचों के साथ चौथे नंबर पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 186 मैचों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। विराट ने हाल ही में बेंगलुरु के लिए अपने 200 मैच पूरे किए थे।
धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम हमेशा आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीता था जबकि टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में उपविजेता रही है।
चेन्नई को जब स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2016 और 2017 में निलंबित किया गया था तब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे। धोनी ने आईपीएल में रिकॉर्ड 184 मैचों में कप्तानी की है। इससे पहले के 183 मैचों में उन्होंने 107 मैच जीते हैं और 75 हारे हैं जबकि एक में कोई परिणाम नहीं निकला है।
कप्तानी के मामले में गौतम गंभीर 129 मैचों के साथ दूसरे, विराट कोहली 119 मैचों के साथ तीसरे, रोहित 113 मैचों के साथ चौथे और एडम गिलक्रिस्ट 74 मैचों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
धोनी ने इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।