कोहली और राहुल ने उड़ाई पाक गेंदबाजों की धज्जियां - टीम का स्कोर..
पाक गेंदबाजों पर रोहित शर्मा और शुभम गिल ने अटैक जारी रखा आज विराट कोहली और के एल राहुल ने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी;
नई दिल्ली। कल बारिश से पहले जहां पाकिस्तानी गेंदबाजों पर रोहित शर्मा और शुभम गिल ने अटैक जारी रखा था वही आज विराट कोहली और के एल राहुल ने पाक गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी। भारत का स्कोर 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बन गया है।
गौरतलब है कि एशिया कप में कल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ था। भारत के ओपनर बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और शुभम गिल ने पाकिस्तानी तेज का गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए थे। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्धशतक शतक बनाए थे। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और के एल राहुल मैदान पर उतरे थे लेकिन भारी बारिश के चलते कल मैच पूरा नहीं हो पाया था।
आज रिजर्व डे में मैच की फिर से शुरुआत हुई तो विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई । विराट कोहली ने 94 गेंद में जहां 122 रन बनाए वही के एल राहुल ने शानदार 111 रन का स्कोर बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को उभरने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और शाहिद शाह अफरीदी सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 79 रन दिए। पाकिस्तान के दूसरे पेसर गेंदबाज नसीम शाह को भी दोनों बल्लेबाजों ने नहीं बख्शा। उन्होंने भी 9.3 ओवर में 63 रन दिए। हरीश रउफ जरूर पाकिस्तान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन वह घायल होकर पवेलियन लौट गए। अब टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाकर पाकिस्तान को 357 रन बनाने लक्ष्य दिया है।