अमेरिका की अहम क्रिकेट लीग में निवेश करेगा नाइट राइडर्स
अमेरिका की यह क्रिकेट लीग मल्टी मिलियन डॉलर टी-20 टूर्नामेंट होगा इसमें निवेश कर नाइट राइडर्स ने दुनिया के सबसे बड़े मीडिया मार्केट में कदम रखा है;
वाशिंगटन। शाहरुख खान के सह मालिकाना वाली नाइट राइडर्स अमेरिका की एक अहम क्रिकेट लीग में निवेश करेगी। अमेरिका क्रिकेट इंटरप्राइस (एसीई) ने इसकी घोषणा की।
नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी वाली टीमें आईपीएल और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलती है। अमेरिका की यह क्रिकेट लीग मल्टी मिलियन डॉलर टी-20 टूर्नामेंट होगा। इसमें निवेश कर नाइट राइडर्स ने दुनिया के सबसे बड़े मीडिया मार्केट में कदम रखा है।
एसीई के सह संस्थापक में से एक विजय श्रीनिवासन ने का मानना है कि इससे अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, "हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि नाइट राइडर्स इस अहम क्रिकेट लीग का हिस्सा बन रहा है। अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हम उनके साथ काम करने के लिए तत्पर है।"
श्रीनिवासन ने कहा, "इससे अमेरिकी क्रिकेट को फायदा मिलेगा। यह अच्छा है कि नाइट राइडर्स शुरुआत से ही हमारे साथ जुड़ रहे हैं। उनका निवेश करना हमारी योजनाओं पर मुहर लगाता है। अमेरिका में क्रिकेट के भविष्य को लेकर यह दीर्घकालिक निवेश है।"
ऐसा समझा जाता है कि नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी लॉस एंजिलस टीम को खरीदेगी।